राजनांदगांव: मृतिका को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपी सास, ससुर, पति व चाची सास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया…

राजनांदगांव- थांना गंडई के मर्ग क्रमांक 13/20 धारा 174 जाoफौ0 का जांच किया गया, जांच में मृतिका श्रीमती आशा मल्लाह पति राजा मल्लहा निवासी वार्ड क्रमांक 09 मल्लाहपारा गंडई को ससुराल पक्ष से मृतिका के पति राजा मल्लाह ,ससुर संतोष मल्लाह सास श्रीमती लक्ष्मी मल्लाह, काकी सास श्रीमती रानी मल्लाह द्वारा शादी में मो0सा0 नही लाये हो कहकर प्रताड़ित करने एवं जान से मारने की धमकी देने से परेशान करने पर मतिका द्वारा जहर खा लिया, जिसका श्री बालाजी अस्पताल रायपुर में उपचार दौरान दिनांक 20/05/2020 को फौत हो गया, मृत्यु पश्चात् मर्ग जांच पर दिनांक 01.09.2020 को अपराध धारा 304(बी),34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

Advertisements

पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री डी0 श्रवण ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ श्री जयप्रकाश बढ़ई के मार्ग निर्देशन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई श्री राजेश जोशी एवं थाना प्रभारी गंडई सुषमा सिंह द्वारा आरोपिया श्रीमती लक्ष्मी मल्लाह पति संतोष मल्लाह उम्र 40 साल,श्रीमती रानी मल्लाह पति रमेश मल्लाह उम्र 35 साल साकिनान मल्लाहपारा गंडई को उसके सकुनत पर दबिश देकर आज दिनांक 03/09/2020 को गिरफ्तार किया गया व आरोपी राजा मल्लाह पिता संतोष मल्लाह उम्र 22 साल संतोष पिता शिव नारायण मल्लाह उम्र 42 साल साकिनान मल्लाहपारा गंडई जो सकुनत में नही मिले.

उक्त दोनों आरोपियों को सुतीया पाट बांध में होने की सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी रवाना गया था जहां दोनो आरोपीगण नही मिले. उक्त दोनो आरोपीगण को न्यायालय छुईखदान में होने की सूचना प्राप्त होने पर न्यायालय छुईखदान जाकर आरोपीगण को न्यायालय परिसर में गिरफ्तार किया गया, व उपरोक्त चारो आरोपियो को ज्यूo रिमाण्ड पर पेश किया गया व जेल दाखिल किया गया।


उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक रामनाथ खुरश्याम राकेश साहू एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।