Demo picture
राजनांदगांव चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र मोतीपुर रामनगर में नशे की हालत में विवाद के बाद युवक पर चाकू से हमला करने की जानकारी सामने आई है घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रिफर किया गया है पुलिस आरोपियों की पता शाजी में लगी है बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय उपेश उइके पर हमला करने वाले आरोपी नाबालिग है नशे की हालत में यह आपस में लड़ पड़े और आरोपी ने उपेश की सीट पर चाकू से हमला कर दिया।
Advertisements