राजनांदगांव मोतीपुर रामनगर युवक के साथ नशे की हालत में चाकूबाजी

राजनांदगांव चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र मोतीपुर रामनगर में नशे की हालत में विवाद के बाद युवक पर चाकू से हमला करने की जानकारी सामने आई है घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रिफर किया गया है पुलिस आरोपियों की पता शाजी में लगी है बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय उपेश उइके पर हमला करने वाले आरोपी नाबालिग है नशे की हालत में यह आपस में लड़ पड़े और आरोपी ने उपेश की सीट पर चाकू से हमला कर दिया।

Advertisements