राजनांदगांव मोहला: पुलिस ने अवैध रूप से रखी कच्ची महुआ शराब की जब्त

राजनांदगांव। पुलिस के धरपकड़ अभियान के तहत आज बाड़ी में अवैध रूप से रखी कच्ची महुआ शराब जब्त की है। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा जिसके विरुध कार्रवाई की गई है।

Advertisements

पुलिस ने बताया कि मोहला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम कुडुम में अरोनी बरन सिंग 40 वर्ष की बाड़ी से कच्ची महुआ शराब पकड़ी जिसे दो पीले रंग के प्लास्टिक जेरिकेन में रखा गया था उसे पकड़ा गया। जेरिकेन में 15 लीटर कच्ची महुआ की शराब बरामद कर आरोपी के विरुध कार्रवाई की गई।