राजनांदगांव शासन द्वारा युवा शक्ति को कोविड-19 संक्रमण से बचाने के लिए 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराया है। जिले में युवा विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों में उत्साह के साथ वैक्सीनेशन करा रहे हैं। टीकाकरण के लिए सीजीटीका एप में रजिस्टे्रशन कराने के बाद बड़ी संख्या में युवा वैक्सीन लगाने केन्द्रों में पहुंच रहे हैं।
Advertisements

वैक्सीन लगाने के बाद उन्हें ऑनलाइन टीकाकरण प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है। वैक्सीन ही कोरोना से सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा उपाय है। वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य पालन करना चाहिए। मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना और बार-बार साबुन से हाथ धोने एवं सेनेटाईज करना चाहिए।