राजनांदगांव: युवाओ के रक्त से होगा शहीद जवानों के शहादत को नमन…

राजनांदगांव – शहीद जवानों की शहादत को नमन करने अभिलाषा निशक्तजन सेवा संस्थान व रक्तदान बनेगा जन अभियान समिति द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार को अभिलाषा स्कूल में आयोजित किया जाना है।

Advertisements

जिसकी संयुक्त बैठक दिनांक 19 जून को अभिलाषा स्कूल में आयोजित की गई। इस बैठक में संस्था के सरंक्षक गौतम पारख अध्यक्ष संतोष कुमार समस्त अभिलाषा संस्था के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे । बैठक का उद्घाटन उद्बोधन संस्था के दिलीप श्रीवास्तव व नागेश यदु ने करते हुए 12 जुलाई 2009 के घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए तत्तकालीन पुलिस अधीक्षक व्ही के चौबे व 29 जवानों के साहसिक पराक्रम के बारे में चर्चा करते हुए शहीद जवानों की शहादत को नमन किया ।

देश के आंतरिक व बाह्य सुरक्षा में लगे सीमा व पुलिस जवानों का सम्मान प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य – डॉ हेमलता मोहबे

अभिलाषा निशक्तजन कल्याणार्थ सेवा संस्थान व रक्तदान बनेगा जनअभियान के सयुंक्त बैठक में अभिलाषा स्कूल के सरंक्षक गौतम पारख और अध्यक्ष संतोष कुमार बोददुन ने संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए समिति को शहीद जवानों की शहादत में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज व युवाओ में देशभक्ति का जज्बा जागृत करने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही दिग्विजय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ हेमलता मोहबे ने देशभक्ति से ओत प्रोत कविता का पाठन कर समिति के सदस्यो को देश के आंतरिक व बाह्य सुरक्षा में लगे सेना व पुलिस के जवानों के सम्मान का पाठ पढ़ाया ।

रक्त के एक एक बूंद से जगायेंगे देशभक्ति का जज्बा

रक्तदान बनेगा जनअभियान समिति के सरंक्षक सूरज बुद्धदेव , अध्यक्ष आलोक बिंदल व सयोंजक फनेन्द्र जैन ने बैठक में उपस्थित सदस्यो को विश्वास दिलाया कि 10 जुलाई शहीद जवानों की याद में होने वाले रक्तदान शिविर में रक्तवीर अपने रक्त के एक एक बूंद से समाज और युवाओ में देशभक्ति का अलख जगाकर युवाओ में राष्ट्रप्रेम का जज्बा जागयेंगे ।

रक्तदान को जनअभियान बनाने के इस महत्वपूर्ण बैठक में अभिलाषा स्कूल से गौतम पारख , संतोष कुमार , महेश खंडेलवाल नीरज वाजपेयी, डॉ हेमलता मोहबे, संतोष खंडेलवाल, आलोक बिंदल , श्रीमती भानुमति पिल्ले ,श्रीमती गीता राठौर, सुदामा मोटलानी , श्रीमती वर्षा अग्रवाल, दिलीप श्रीवास्तव श्रीमती वंदना तुरहाटे , सूरज बुद्धदेव , फनेन्द्र जैन , प्रशांत गुप्ता , जग्गा यदु, हेमलाल साहू,दुर्गेश यादव भोला यदु, नागेश यदु रक्तवीर, चंद्रभान जंघेल , सुमन मालू उपस्थित रहे ।