राजनांदगांव – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनांदगांव प्रवास पर छग राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार की अगुवाई में कांग्रेसियों ने आरके नगर चौक में उनका जोरदार स्वागत किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ युवा कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग विभाग, अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।
बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मुख्यमंत्री के आगमन पर जमकर जिंदाबाद के नारे लगाए। इस बीच दूसरे नेताओं ने भी पुष्पमाला से उनका स्वागत किया। यहां से मुख्यमंत्री कोसरिया यादव समाज के कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हुए। उन्होंने सभी का अभिवादन किया।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कांग्रेसीजन काफी उत्साहित थे। युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार और उनके समर्थकों ने आरके नगर चौराहे पर उनके स्वागत की बड़ी तैयारियां की थी। मुख्यमंत्री के यहां पहुंचते ही बाजे-गाजे और आतिशबाजी के साथ जोरदार नारेबाजी के बीच पुष्पमालाओं से उनका स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री ने इससे अभिभूत होकर प्रसन्नता व्यक्त की।
युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेसीजनों के लिए ऊर्जा का स्त्रोत हैं। वे न केवल जननायक साबित हुए हैं बल्कि उन्होंने माटीपुत्र होने का दायित्व भी निभाया है। उन्होंने प्रत्येक परिवार की चिंता की है।
सर्वहारा वर्ग के लिए उन्होंने पांच साल पूरी लगन से काम किया है। छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं आज देश में मॉडल साबित हो रही हैं। सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली भरोसे की सरकार एक बार फिर चुनकर आएगी और समृद्ध हो रहे छत्तीसगढ़ को विकास के नए आयाम तक लेकर जाएगी।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.