राजनांदगांव 17/06/2021 – प्रदेश सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद भी युवा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और नौकरी नहीं मिलने के मामले को लेकर राजनांदगांव जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आज रोजगार कार्यालय का घेराव किया गया।
युवा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और नौकरी देने के वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए , प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आज राजनांदगांव शहर के रोजगार कार्यालय का घेराव किया।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व अपने घोषणापत्र में युवा बेरोजगारों को 2 हजार 500 रूपये बेरोजगारी भत्ता और लाखों युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन ढाई वर्ष का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी युवा बेरोजगारों को ना बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है और ना ही नौकरी।
प्रदेश सरकार के जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने और युवा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रोजगार कार्यालय के सामने गेट पर बैठ गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वहीं जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
*नाबालिक बालिका को भगाने में मदद करने वाले आरोपी गिरफ्तारफरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक…
- महिला समूह के प्रयासों को कलेक्टर ने सराहा - कलेक्टर ने महात्मा गांधी औद्योगिक…
- बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा, रोकने ग्राम पंचायतों में चलाएं जागरूकता अभियान - श्रम…
राजनांदगांव।आज संसद भवन में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के दिल्ली प्रवास के…
खैरागढ़ में 38638 बकायेदार उपभोक्ताओं की काटी बिजली कनेक्शन, कार्यवाही से मचा हड़कंप, 11533 ने…
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
This website uses cookies.