राजनांदगांव- डोंगरगांव विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वरर साहू ने आज विधानसभा में राइस मिलर्स के द्वारा कस्टम मिलिंग के नाम पर फर्जी पंजीयन कराकर लाखो टन धान लेने का मामला विधान सभा में उठाया ।
Advertisements
कस्टम मिलिंग के तहत हजारों टन धान का उठाव कर शासन को चांवल प्रदाय करने वाले कुछ मिलर्स के नाम तो विद्युत कनेक्शन भी नहीं है , कुछ मिलर्स तो हजारों टन चांवल जिस माह शासन को प्रदाय किए है उस माह उस राईस मिल का इतना कम बिजली बिल आया है वह चौंकाने वाला है। दलेश्वर साहू ने मिलर्स का फर्जी पंजीयन कर शासन को चूना लगाने वाले की जांच कर कार्यवाही की मांग विधान सभा में की , जिस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सदन में जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की घोषणा की ।