राजनांदगांव: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा कानूनी जानकारी देने कार्यशाला का आयोजन…

राजनांदगांव- महिलाओं, बच्चों व बालिकाओं के साथ होने वाले अपराध की सूक्ष्मता से जांच कर दोषियों को सजा दिलाने के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा कानूनी जानकारी देने कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

Advertisements

विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण  संबंधी एवं अधिनियम-2012 का प्रभावी क्रियान्वयन तथा नालसा, तस्करी एवं वाणिज्यिक, योन शोषण पीड़ित के लिए विधिक सेवा योजना-2015 पर विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह ने व्याख्यान दिया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में जिले के समस्त थाना प्रभारी, पुलिस अधिकारी एवं विवेचक शामिल हुए। कार्यशाला के दौरान महिलाओं, बच्चों व बालिकाओं के साथ होने वाले लैंगिक अपराधों में कमी लाने और मामले की सूक्ष्मता से जांच कर दोषियों को सजा दिलाने पर कानून के कई बारीकियों से उन्हें अवगत कराया गया।

इस कार्यशाला के दौरान बताया गया कि मामले की विवेचना में कमियों की वजह से अपराधी किस तरह से छूट जाते हैं, इन्हीं कमियों को दूर कर कानून में दिए गए प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए मामले की बारीकी से जांच करने व पीड़ित के पहचान को गोपनीय रखने सहित अन्य आवश्यक जानकारी कार्यशाला में दी गई। कार्यशाला को लेकर डोंगरगढ़ के एसडीओपी चंद्रेश सिंह ठाकुर ने कहा कि इस कार्यशाला से मिली जानकारी के माध्यम से हमारी विवेचना में सुधार होगा और जो अपराधी छूट जाते हैं उन्हें सजा दिलाने में काफी मदद मिलेगी। वहीं इस कार्यशाला के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रवीण मिश्रा ने कहा कि इस कार्यशाला से माननीय न्यायालय द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले दिशानिर्देश का कठोरता से पालन करने में सहायता मिलेगी।

विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में पाक्सो एक्ट एवं यौन अपराधों से संबंधित जानकारियां दी गई, वहीं विवेचना के दौरान आने वाली समस्याओं को दूर करने सहित कानून का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने की सीख भी कार्यशाला में उपस्थित पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी व विवेचकों को दी गई। इस महत्वपूर्ण कार्यशाला के आयोजन से प्रार्थी को त्वरित न्याय मिलेगा वहीं पुलिस को भी मामले की विवेचना करने में काफी सुविधा होगी।