राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर में जनादेश परब पर मुख्यालय जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं के निर्देशानुसार जेल विभाग के मार्गदर्शन में जिला जेल राजनांदगांव में सफाई अभियान हेतु श्रमदान एवं विभिन्न सकारात्मक विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सफाई अभियान के लिए श्रमदान एवं संगोष्ठी के तहत जेल के बैरकों और प्रांगण में झाडू-पोंछा एवं साफ-सफाई किया गया। जेल की पुरानी दीवारों की मरम्मत, कार्यालय फर्नीचर, जेल सुरक्षा संबंधी वॉटी-टॉकी, वायरलेस, मेटल डिटेक्टर की रख-रखाव व जांच किया गया। कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने शाखाओं से संबंधित फाईलों का निपटान करना, कार्यालय के कम्प्यूटर एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों की रख-रखाव व सफाई किया गया।
जेल में बंदियों को चित्रकला पेंटिंग के माध्यम से स्लोगन, सकारात्मक विचार व्यक्त करना व श्रमदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर, बंदियों की शारीरिक स्वच्छता, जेल कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। जेल परिसर में पौधरोपण किया गया, पौधों की देखभाल, नव सृजित पुष्पों की क्यारी बनाया गया। जेल कर्मचारियों द्वारा जेल के बाहर, वॉलगार्ड, जेल कालोनी व जेल परिसर की साफ-सफाई गीले-सुखे कचरे, अपशिष्ट पदार्थ का प्रबंधन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन पर परिचर्चा, काव्य गोष्ठी, वर्तमान परिपेक्ष्य में सामान्य ज्ञान कार्य शाला का आयोजन किया गया।
प्रत्येक मंगलवार को स्वच्छता साफ-सफाई परेड का आयोजन, जेल में पाकशाला, चिकित्सालय, स्कूल, शौचालय, स्नानागार की साफ-सफाई किया गया। गुरू घासीदास जयंती एवं उत्कर्ष कार्यक्रम अंतर्गत सांस्कृतिक एवं विभिन्न खेल विधाओं के समापन कार्यक्रम के अवसर पर बंदियों के बीच आपसी सद्भावना बनाये रखने, स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। जेल में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सघन टीबी जांच, स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वच्छता पर कार्यशाला आयोजित किया गया। जेल चिकित्सक व स्वच्छता विशेषज्ञों द्वारा स्वच्छता की जांच, जेल कर्मियों और बंदियों को व्यक्तिगत साफ-सफाई के प्रति सदैव जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया गया।