राजनांदगांव : रानीसागर के समीप स्थित हजरत बाबा सैयद अटल शाह रहमतुल्ला अलैह की दरगाह पर 6 दीनी उर्स मुबारक का आयोजन 22 फरवरी से…..

राजनांदगांव – शहर के रानीसागर के समीप स्थित हजरत बाबा सैयद अटल शाह रहमतुल्ला अलैह की दरगाह पर 6 दीनी उर्स मुबारक का आयोजन 22 फरवरी से किया जा रहा है।

Advertisements

राजनांदगांव शहर के रानी सागर स्थित हजरत बाबा सैयद अटल शाह रहमतुल्ला अलैह का 49 वां उर्स मुबारक 22 फरवरी से 27 फरवरी तक बडी़ शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है। इसके लिए दरगाह शरीफ को खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है।

यहां 6 दीनी उर्स मुबारक के तहत 22 फरवरी को परचम कुशाई के साथ उर्स का आगाज होगा। 23 फरवरी को शाही संदल, 24 फरवरी को तकरीर व निशुल्क युनानी हर्बल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। वहीं 25 फरवरी को कुरान खानी, 26 फरवरी को कुल शरीफ की फातिहा और 27 फरवरी को उर्स व आम लंगर का एहतमाम किया गया है।