जहॉ आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी, संतोष पिल्ले,सतीश मसीह, भागचंद साहू, गणेश पवार, श्रीमती सुनीता फडनवीस, राजा तिवारी, श्रीमती बैना बाई टुरहाटे, पार्षद श्री शिव वर्मा, गप्पू सोनकर, अरूण कुमार देवांगन सहित नगर निगम के सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गयी।
महापौर श्रीमती देशमुख ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि आज निगम का एक होनहार कर्मचारी हमारे बीच नहीं रहा, ये एक इमानदार एवं कर्तव्य निष्ठ कर्मचारी थे। ये अपने प्रभारित वार्ड में प्रतिदिन जाकर राजस्व वसूली इमानदारी से करते थे। इनके स्वर्गवास होने से इनका परिवार की ही नहीं बल्कि निगम परिवार की भी क्षति हूई है।
शोक सभा का संचालन उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह ने किया सभा मेें कार्यपालन अभियंता श्री दीपक जोशी सहायक अभियंता श्री कामना सिंह यादव,लेखा अधिकारी श्री यू.एस. वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर, महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे, सहित कर्मचारियों द्वारा दिवंगत आत्मा को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।