राजनांदगांव: राष्ट्रीय पोषण माह उत्सव के अवसर पर गातापार कला में, पौष्टिक आहार तैयार करने की जानकारी दी गई…

राजनांदगांव- राष्ट्रीय पोषण माह उत्सव के अवसर पर खैरागढ़ शहरी के वार्ड टिकरापारा एवं ठेलकाडीह सेक्टर के गातापार कला में पोषण तिहार का आयोजन कर शिशुवती माताओं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम द्वारा पौष्टिक आहार तैयार करने की जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगोली के माध्यम से ‘सुपोषण तिहार मनाबो बहिनी, कुपोषण ला दूरिहा भगाबोÓ का संदेश दिया गया।

Advertisements