राजनांदगांव : रेलवे स्टेशन में दिव्यांग जनों के लिए शिविर का आयोजन…


राजनांदगांव रेलवे स्टेशन मे दिव्यांग जनो को रियायत दर पर रेल यात्रा करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया ।जहां पर बडी संख्या मे दिव्यांग जनो ने रेलयात्रा परिचय पत्र बनवाया ।

भारतीय रेलवे  दिव्यांग जनों के लिए रेल यात्रा हेतु टिकट में रियायत देती है। दिव्यांग जन जिनमेंअस्थि-बाधित, मूक-बधिर तथा दृष्टिहीन शामिल है। दिव्यांग जन के साथ एक अनुरक्षक साथी को भी किराए में रियायत प्राप्त होती है। इसके लिए रेलवे व्दारा परिचय पत्र दिया जाता है । इसी कडी मे राजनांदगांव रेलवे स्टेशन मे दो दिवसीय शिविर लगाकर दिव्यांग जनो का रेलवे परिचय पत्र बनाया गया इस शिविर मे स्वास्थ विभाग व्दारा अस्थि बाधित दृष्टिबांधित श्रवण बाधित लोगो की जांच उपरांत रेलवे परिचय पत्र बनाया गया है । इस अवसर पर रेलवे आधिकारी ने बताया कि दिव्यांग जनो को रेल यात्रा मे सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजनांदगांव रेलवे स्टेशन मे दो दिवसीय शिविर लगाया गया है जहां दिव्यांग जन पहुचकर अपना रेलयात्री परिचय पत्र बनाया है ।

Advertisements

इस शिविर मे जिले भर के दिव्यांग बडी संख्या मे पहुचे और अपना रेलयात्री परिचय पत्र बनवाया है ।