राजनांदगांव: रेल श्रमिक यूनियन द्वारा केंद्र सरकार के रेलवे में नियम बदलाव को लेकर किया गया प्रदर्शन…

राजनांदगांव- केन्द्र सरकार व्दारा रेलवे के निजीकरण नये पेशन नीति और बोनस बंद किये जाने का विरोध करते हुए राजनांदगांव जिले के रेलवे कर्मचारियों ने डोगरगढ रेलवे स्टेशन मे धरना प्रदर्शन किया और अपनी आवाज बुलंद की ।

नई पेशन निती सहित रेलवे के निजी करण और दीवाली बोनस बंद किये जाने के विरोध मे राजनांदगांव जिले के रेलवे कर्मचारीयो ने डोगरगढ मे धरना प्रदर्शन किया और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी की ।नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवे मेन्स के तत्वाधान मे रेलवे कर्मचारीयो ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है । धरना प्रदर्शन के दौरान रेलवे कर्मचारीयो ने बताया कि केन्द्र सरकार ट्रेनो का संचालन निजी संस्थाओ मे किया जा रहा है इसी तरह नई पेशन नीति लागू की है जो कर्मचारियो के हित मे नही है इसी तरह प्रतिवर्षानुसार इस बार दीवाली बोनस से वंचित कर दिया है बोनस सहित पुरानी पेशन स्कीम को लागू करने की मांग को लेकर कर्मचारीयो ने आन्दोलन किया है ।
बडी संख्या मे रेलवे कर्मचारी डोगरगढ रेलवे स्टेशन मे जुटे और अपनी मांगो को बुलंद किया है उन्होने मांग पूरी न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है

Advertisements

डोगरगढ से महेन्द्र शर्मा संकल्प न्यूज