राजनांदगांव: लखोली में दुर्गा व सरस्वती विसर्जन धूमधाम से मनी, समितियों ने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनीटाइजर का किया उपयोग…

राजनांदगांव- लखोली में दुर्गा व सरस्वती विसर्जन का कार्यक्रम समितियों और वार्डवासियों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। लखोली में दुर्गा पूजन व सरस्वती पूजन का महत्व कुछ खास माना जाता है। इस वर्ष कोरोनावायरस को लेकर समितियों के द्वारा कई सामंजस्य की स्थिति निर्मित हुआ था। फिर भी जिला प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए लखोली में दुर्गा मां सरस्वती समितियों ने इस वर्ष बड़े धूमधाम से नवरात्र पर्व को मनाया गया है ।

Advertisements

विसर्जन के दिन सुबह से ही समितियों के द्वारा तैयारियों को लेकर इस वर्ष कुछ खास इंतजाम किया गया था लखोली का भ्रमण करते हुए जस गीत की धुन में दुर्गा माता और सरस्वती माता का विसर्जन शीतला माता मंदिर में लगे हुए तालाब में विसर्जित किया गया। लखोली वार्ड के महिलाएं, बच्चे, बुजुर्गों व युवाओं ने माता के दर्शन के लिए सुबह से ही चौक चौराहों पर नजर आए। माता विसर्जन के दौरान महिलाएं रास्तों पर दुर्गा माता व सरस्वती माता की पूजा वंदन किया साथ ही साथ समितियों के द्वारा उन्हें प्रसाद का भी वितरण किया गया।

इस वर्ष कोविड-19 को लेकर वार्डवासियों सहित समितियो के द्वारा लोगों को समझाइश दिया गया कि वह जिला प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए देवी विसर्जन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पालन, चेहरे पर मास्क व सेनीटाइजर का उपयोग निरंतर करते रहें। विद्यार्थी सरस्वती समिति मंगल भवन चौक वार्ड क्रमांक 35 लखोली के अध्यक्ष सूरज साहू और प्रीतम साहू ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 को लेकर समिति के द्वारा जिला प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए देवी का विसर्जन धूमधाम से किया गया।