राजनांदगांव: लॉकडाउन में समय का सदुपयोग करते हुए बनाई गणेश की मूर्ति – साक्षी

राजनांदगांव । हिंदुस्तान से लेकर विदेशों तक कोरोना वायरस संक्रामक से लोग डरे सहमे हुए हैं लोग घर से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं बच्चों अभी घर में रहकर अपना समय गुजार रहे हैं निगम और जिला प्रशासन भी आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंस के साथ पालन करने के लिए अपील भी कर रहे हैं।

Advertisements

इसी कड़ी में राजनांदगांव शहर वार्ड नंबर 2 बजरंगपुर नवागांव शंकर नगर निवासी कुमारी साक्षी घडश्याम नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए  निगम व जिला प्रशासन को सहयोग करते हुए अपने घर में ही समय का सदुपयोग करते हुए गणेश जी की मूर्ति बनाएं हैं शहर वासियों को व बच्चों को एक संदेश देना चाहते हैं।

बच्चे भी घर में रहकर समय का सदुपयोग करते हुए कला, पेंटिंग व मूर्ति जैसे एक अच्छा संदेश देते हैं व अपना कला का प्रदर्शन करते हुए मिट्टी व रँग से कला का आकर्षण   निखारे हुऐ अपना समय बिताते हुए अपने कला को निखारने की प्रयास कीजिए कुमारी साक्षी घडश्याम घर में  रहकर मूर्ति बनाते समय मास्क का उपयोग कर रहे हैं इससे अन्य बच्चों को एक प्रेरणा के साथ देखें सुने और समझने की कोशिश करेंगे और घर में अपना समय बिताते हुए समय का सदुपयोग करने के लिए   संदेश सुझाव भी  देना चाहती हूं।