राजनांदगांव. लॉकडाउन अवधि में गांव-गांव में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है । जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने दो अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बरामद की है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा दिया गया।
सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी. त्रिपाठी के द्वारा दी गई निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर राजनांदगांव टीके वर्मा व सहायक आयुक्त आबकारी जिला राजनांदगाँव नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में 21 अप्रैल को प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग राजनांदगांव द्वारा कौडूटोला से चिखली मार्ग में जांच करने पर मोटरसाईकल रजिस्ट्रेशन क्रमांक सीजी 08 एनबी 7040 की विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी दिलीप ढीमर पिता मोहन ढीमर, उम 37वर्ष, निवासी राजनांदगांव थाना बसंतपुर से हाथभट्ठी महुआ शराब कुल मात्रा 8 बल्क लीटर बरामद किया गया।
इसी प्रकार आरोपी के आधिपत्य मकान की विधिवत तलाशी लेने पर विजयपाल पिता रामकिशन उम्र 35 वर्ष, निवासी चिखली, थाना अंबागढ़ चौकी के आधिपत्य मकान से हाथभट्ठी महुआ शराब कुल मात्रा 15 बल्क लीटर बरामद किया गया. आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क), 34 (2), 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है। रेड कार्यवाही दौरान जितेंद्र उइके आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त अंबागढ़ चौकी व आबकारी आरक्षक सुरेंद्र कुमार झारिया, निजाम शाह ठाकुर उपस्थित थे. आरोपियों को जेल भेज दिया गया।