राजनांदगांव/साल्हेवारा:- छुईखदान ब्लॉक अंतर्गत आने वाले साल्हेवारा वनांचल में एक ही परिवार से 5 लोगो का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। लंबे समय से कोरोनाविहीन चल रहे अंचल में इस खबर से दहशत का माहौल बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 3 लोग और इस अंचल से कोरोना पाजिटिव पाए गए थे जिनमें 2 पुलिस विभाग व एक स्वास्थ्य विभाग बकरकट्टा से था जिन्हें कोविड 19 हॉस्पिटल पेंड्री में उपचारार्थ भर्ती किया गया था जहां से वे स्वस्थ होकर लौटे थे।
गोंगले साल्हेवारा यादव परिवार से जो पिछले 2 हफ्ते से साल्हेवारा छात्रा कन्यावास में क्वारनटीन थे इनका कोरोना टेस्ट के बाद रिपोर्ट पाजिटिव आने पर इन्हें आज छुईखदान में covid 19 अस्पताल में भर्ती किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सभी हैदराबाद काम करने गए थे हाल ही में ये सभी वापस आये थे इन्हें छात्रावास में अलग से रखा गया था इनमें 4 महिलाएं व एक पुरुष सदस्य है
कुल 11 लोग कन्या छात्रावास में रुके थे बाकी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है।
इस खबर से साल्हेवारा में भय व्याप्त है व लोग कोरोना को लेकर काफी अलर्ट नजर आ रहे है। अभी क्षेत्र के लोग 3-4 दिनों से हुई मूसलाधार बारिश से मची त्रासदी से ढंग से उबर भी नही पाए थे उस पर कोरोना संक्रमित की खबर से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है।
सहयोगी पत्रकार- दिलीप शुक्ला साल्हेवारा राजनांदगाँव।