राजनांदगांव : वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री को 120 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रदान किए….

संस्कारधानी में प्रेस क्लब एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की

Advertisements

राजनांदगांव – वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर द्वारा कोविड-19 संक्रमण की विषम परिस्थितयों के मद्देनजर शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री को 120 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रदान किया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री श्री अकबर स्थितियों पर नजर बनाए रखे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री में शीघ्र ही वेटिंलेटर चालू हो रहे हंै। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी घर पर रहें, आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जाएं। मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, हाथों को समय-समय पर साबुन से धोते रहें एवं दो गज की दूरी का पालन करें।


जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने संस्कारधानी राजनांदगांव की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां विशेषकर प्रेस क्लब द्वारा कोविड केयर सेंटर आरंभ कर सेवाएं देने का कार्य अविस्मरणीय है। इसके साथ ही उद्याचल एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं, समाज सेवी एवं व्यापारिक व औद्योगिक प्रतिष्ठान इस कठिन समय में सेवा के लिए आगे आए हैं, जो सराहनीय है। आपसी सहयोग एवं समन्वय से हम कोरोना की इस विभीषिका का सामना कर सकते हैं। उन्होंने एकजुट होकर किए गए इस प्रयास के लिए सभी को साधुवाद दिया हैै