राजनांदगांव – छुईखदान ब्लॉक के वनांचल ग्राम आमगांव में एसडीएम लवकेश ध्रुव एवं तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता के निर्देश में पटवारी विजय चौरे, राजेंद्र साहू, पंचायत सचिव एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने संतलाल एवं नारायण के घर विवाह समारोह में निर्धारित संख्या से अधिक लोग उपस्थित होने एवं कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाए जाने के पर छह-छह हजार कुल 12 हजार जुर्माना वसूल किया तथा विवाह स्थल में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की हिदायत व समझाइश दी ।
Advertisements
