राजनांदगांव- विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर शास. अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव द्वारा दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य की निर्देशन और अनुशंसा पर और प्रो . विजय मानिकपुरी के मार्गदर्शन में सामाजकार्य विभाग द्वारा साल भर में चलाए गए रक्त दान शिविर जिसमे कई युवाओं के द्वारा रक्त दान किया जाता है जिससे जरूरत मंद मरीज को जीवन दायनी रक्त की आपूर्ति समय पर की जाती है। सामजकार्य विभाग द्वारा चलाए गए रक्त दान शिविर को प्रोत्साहित करते हुए चिकित्सा महाविद्यालय राजनादगांव द्वारा समाजकार्य विभाग को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया ।

इस अवसर समाजकार्य विभाग के प्रो विजय मानिकपुरी ने इस सम्मान के लिए चिकित्सा महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज कार्य विभाग की जब से दिग्विजय महाविद्यालय में स्थापना हुआ है तब से लेकर आज तक साल में दो से तीन बार रक्त दान शिविर का आयोजन करता है एवम् युवाओं को रक्त दान करने हेतु प्रोत्साहित करता है ।उन्होंने आगे चिकत्सा महाविद्यालय को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा रक्त दाता और रक्त दान के लिए प्रोत्साहित करने वाले तथा रक्त दान करने वाले जिले के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और युवा संगठन को सम्मान देना एक बहुत ही अच्छी पहल है । रक्त दाताओं को सम्मानित किए जाने से उनमें लोगो की सेवा करने की भावना जागृत होता है ।और समाज में मानवता की मिशाल देता है ।साथ ही ऐसे रक्त दान दाता अपने आस पड़ोस के लोगो को भी रक्त दान करने हेतु प्रोत्साहित करते है ।
इस सम्मान प्राप्ति पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एन मेश्राम ने समाज कार्य विभाग के समस्त छात्रों को शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि समाज के क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और उस भूमिका में रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाना बहुत ही एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता की निशानी होती है।
अंत में समाज कार्य विभाग के इस अनोखी पहल के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य ने सबको शुभकामना प्रदान किए ।इस अवसर पर शास. अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के डीन और प्रोफेसर , विभागाध्यक्ष. ब्लड बैंक के प्रभारी तथा समाज कार्य विभाग के प्रोफेसर विजय मानिकपुरी और छात्र भावजोत सिंह , शोभित साहू, , जयदीप सिन्हा, कपिल यदु , अभिषेक पटेल उपस्थित थे।