राजनांदगांव: वीर सैनिकों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता- मधुसूदन यादव…

राजनांदगांव- चीनी सेना के साथ हुई झड़प में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए  जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि गलवन घाटी में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। देश हमारे अमर वीरों को नमन करता है, जो भारतीय क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए शहीद हो गए। उनकी बहादुरी भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Advertisements

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा हमारे देश के शहीद वीर जवान नो जो भारतीय सीमा की सुरक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं उन अमर शहीदों को राजनांदगांव न्यू बस स्टैंड के पास गौरव स्थल में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजनांदगांव जिला भाजपा अध्यक्ष श्री मधुसूदन यादव, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष शिव वर्मा, अतुल रायजादा, किशुन यादें, गोलू सूर्यवंशी, नागेश यदु, प्रखर श्रीवास्तव, मणिभास्कर गुप्ता, पारुल जैन, सुमित भाटिया, रघुवीर वाधवा, प्रशांत गुप्ता, गोलू गुप्ता, धीरज हंसा एवं भाजपा वरिष्ठ एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।