राजनांदगांव प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से जिले के आठ शराब दुकानों में सुरक्षाकर्मी रखे गए हैं ये कर्मी सुपरवाइजर साहिल वर्मा की हरकतों से परेशान हैं ।सोमवार को सुरक्षाकर्मियों ने आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त से मुलाकात की और लिखित में शिकायत पत्र सौंपकर सुपरवाइजर को हटाने की मांग की सुरक्षा कर्मियों ने सहायक आयुक्त को बताया कि सारे कर्मचारी बुंदेला सिक्योरिटी कंपनी के अंतर्गत काम कर रहे हैं।
इन कर्मचारियों पर सुरक्षाकर्मियों के एरिया इंचार्ज वर्मा द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है बताया कि बात बात पर गाली गलौज की है। और नौकरी से बिना कोई सूचना के नौकरी से निकाल देने की धमकी देते हैं वही नौकरी से निकाल देने के बाद दोबारा ज्वाइनिंग के नाम पर पैसे की डिमांड की जा रही है। सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि जो कर्मचारी प्रताड़ना का विरोध करते हैं, उन्हें नौकरी से निकाल दिया जा रहा है ।और ऐसे लोगों को नौकरी पर रख रहे हैं। जो कि 20 या फिर ₹50 हजार तक रिश्वत देकर आए हैं। सुपरवाइजर पर कार्रवाई करने मांग की है।