राजनांदगांव- शहर के वार्ड क्रमांक 2 दीवान टोला में सड़क पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए दीवान टोला की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, वहीं वार्ड में व्याप्त अन्य समस्याओं से भी अपने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है।
दीवान टोला की महिलाओं ने कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि वार्ड की सड़कों में अतिक्रमण होने के चलते यहां इमरजेंसी सेवा जैसे एंबुलेंस और दमकल वाहन भी प्रवेश नहीं कर पाते हैं , वहीं विद्युत खंभों को भी बेतरतीब तरीके से लगा दिया गया है। इसके अलावा वार्ड में पेयजल और नालियों की समस्या भी बनी हुई है। वार्ड वासियों ने कलेक्टर से इस मामले में कार्रवाई कर राहत दिलाने की मांग की है।
Advertisements
