खैरागढ़, भिलाई व राजनांदगांव के निवासी हैं शातिर चोर
” थाना लालबाग पुलिस की कार्यवाही
राजनांदगांव: वाहन चोरों को पकड़ने में थाना लालबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है चोर चोरी के वाहन को बेचने के फिराक में थे और साक्ष्य छुपाने के दृष्टिकोण से वाहन के पार्ट्स को बोरी में भरकर झाड़ियों में छुपाए हुए थे मिली जानकारी के अनुसार चोर खैरागढ़, भिलाई व राजनांदगांव के निवासी हैं।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
दिनाक 25.12.2020 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि रेवाडीह शराब भट्टटी के पास कुछ लोग चोरी की मोटर सायकल बिक्की करने हेतु ग्राहक्र की तलाश कर रहें हैं कि सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक माहेदय राजनांदगांव श्री डी0 श्रवण एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कविलाश टण्डन के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री मणीशंकर चन्द्रा के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक श्री राजेश साहू के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राजेश्वर ठाकुर के हमराह तत्काल टीम गठित कर सूचना तस्वीक हेतु पारी रवाना की गई ग्राम रेवाडीह शराब भट्टी के पास मुखबीर सूचना के आधार पर चौक में खड़े गवाह 01. दाकमलेश चौरसिया पिता काशीनाथ चौरसिया उम्र 29 वर्ष सा0 तुलसीपुर, बजरंग चौक वार्ड नं. 17 राजनांदगांव, थाना कोतवाली, जिला राजनांदगांव 02. राहुल सिन्हा पिता शंकर लाल सिन्हा उम्र 27 वर्ष सा0 मोतीपुर गांधी चौक वार्ड नं. 03 पुलिस चौकी चिखली, जिला राजनांदगांव को धारा 160 जा.फी. का नोटिस तामील कर साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान रेवाडीह शराब भट्टी के पास पहुंचकर आस-पास तलाश करने पर चार व्यक्ति एक साथ खड़े मिले।
जिन्हे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम धनेश्वर दास मानिकपुरी निवासी खैरागढ़, मोनू मानिकपुरी निवासी शंकरपुर राजनांदगांव, शक्ति ढेडहे निवासी कैम्प 01 भिलाई, संतोश मारकण्डे निवासी खम्हरिया खैरागढ़ बताये, तथा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर जिला राजनांदगांव में चारों तथा अपने अन्य साथी परमेश्वर पिस्दा के साथ मिलकर माह सितम्बर-अक्टूबर 2020 में जिला राजनांदगांव में अलग-अलग स्थानों पर मोटर सायकल चोरी करना व घोरी का वाहन बिकी करने के लिये ग्राहक तलाशना स्वीकार किया, जिस पर मोनू मानिकपुरी तथा धनेश्वर मानिकपुरी का धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरेण्डम लिया गया।
जो बताये कि सभी लोग मिलकर माह सितम्बर में डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र से हीरो होण्डा शाईन क0 सीजी 08 व्ही 7017 ब्लैक एवं रेड कलर, माह अक्टूबर 2020 में ग्राम सिंगारपुर से एक पल््सर मोटर सायकल क0 सीजी 08 एबी 1495 चोरी किये थे तथा एक अन्य मोटर सायकल पैशन प्रो ब्लैक-ब्लू रंग का क0 सीजी 07 एसी 3049 चोरी किये थे। जिसमें से धनेश्वर मानिकपुरी होण्डा साईन क्0 सीजी 08 की 7017 को अपने पास रखना य मोनू मानिकपुरी ने पल््सर मोटर सायकल क0 सीजी 08 एबी 1495 का पार्ट्स अलग-अलग कर साक्ष्य छुपाने की नियत से बोरी में भरकर रेवाडीह शराब भट्टी के पीछे झाडियों में छिपाना तथा पैशन प्रो 0 सीजी 07 एसी 3049 को पारीनाला के पास झाड़ियों में छिपाना बताया, कि आरोपियों के मेमोरेण्डस कथन पर से मो.सा. होण्डा साईन कीमती 40,000 ख्पये आरोपी धनेश्वर मानिकपुरी के निशानदेही पर तथा मो.सा. पल्सर के पार्ट्स कीमती 20,000 रूपये व मो.सा. पैशन प्रो कीमती 20,000 रूपये को मोनू मानिकपुरी के निशानदेही पर समक्ष गवाहान कुल 02 मोटर सायकल व 01 मोटर सायकल का पार्ट्स जुमला कीमती 80,000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपियों के द्वारा उक्त मशरूका धोरी की होने के संदेह पर व आरोपियों का कृत्य धारा 41 (1+4) जा.फौ./379,201,34 भाववि0 का होना पाये जाने से गिरफ्तारी पत्रक के समक्ष गवाहान दिनाक 25.12.2020 को क्रमशः 20:45, 21:00, 21:10 व 21:20 बजे गिरफ्तार किया गया व विधिवत् इस्तगासा क्0 02/2020। धारा 41 (1+4) जा.फौ./379,201,34 भाववि0 कायम कर विवेचना में लिया जाकर प्रकरण अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया व हस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय फे समक्ष पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक श्री राजेश साहू, सउनि राजेश्वर ठाकुर, प्रगआर0 152 सुरेश राजपूत, प्र०/आर0 317 नरेश वर्मा , आरक्षक 1174 सुनिल उपाध्याय, आर0 1415 भूपेद्ध यमो, 1668 जागेश्वर साहू, की सराहनीय भूमिका रही।