राजनांदगांव: संविलियन पूर्व के अंतिम वेतन के लिए शिक्षाकर्मियों ने लगाया जोर, मुख्यमंत्री को ट्वीट करके कहा – संविलियन का आपने दिया सम्मान, दीपावली से पहले करवा दीजिए बचे हुए वेतन का भुगतान…

राजनांदगांव- आबंटन का रोना शिक्षाकर्मियों के लिए हमेशा सबसे बड़ी परेशानी रहा है और विभाग से जाते-जाते भी यह शिक्षाकर्मियों का पीछा नहीं छोड़ रहा है, आलम यह है कि अभी भी बहुत सारे ब्लॉक में शिक्षाकर्मियों को उनका अंतिम वेतन नहीं मिल सका है कई ब्लॉक में तो दो-दो, तीन-तीन महीने का वेतन शेष रह गया है और इसके पीछे की मूल वजह स्थानीय निकायों की भर्राशाही है जिन्होंने वेतन आबंटन के लिए दिए गए राशि को एरियर्स में खर्च कर दिया है जिसके चलते प्रदेश में बहुत सी जगह पर शिक्षाकर्मियों को वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है ।

Advertisements

पंचायत विभाग ने अक्टूबर माह तक के वेतन के लिए आंबटन जारी किया था और इसके बाद भी कई जगह पर शिक्षाकर्मियों को वेतन भुगतान नहीं हो पाया है इसके पीछे कहीं न कहीं दोष पंचायत कार्यालय का भी है जो आंबटन देने के बाद यह देखता ही नहीं है की वेतन का भुगतान सही तरीके से हो रहा है कि नहीं, ऐसा नहीं है कि शिक्षाकर्मी उन्हें अवगत नहीं कराते लेकिन विभाग ने कभी अपने निचले अधिकारियों पर कोई कार्यवाही की ही नहीं जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हैं वही नगरीय निकाय से माह अक्टूबर का आवंटन ही जारी नहीं हो पाया है जिसके चलते अधिकांश जगहों पर नगरीय निकाय के शिक्षाकर्मी अपने अंतिम वेतन की बाट जोह रहे हैं । स्वाभाविक सी बात है कि जब तक उन्हें अंतिम वेतन भुगतान नहीं होगा तब तक उनका एलपीसी यानी लास्ट पेमेंट सर्टिफिकेट जारी नहीं हो सकता। इसके अतिरिक्त सामने दीपावली जैसा बड़ा त्यौहार है इसे लेकर भी शिक्षाकर्मियों में बेचैनी है और उन्होंने अब प्रदेश के मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री से ट्वीट करके गुहार लगाई है कि उन्हें दीपावली से पहले अंतिम वेतन भुगतान कर दिया जाए । 

*सरकार का आभार जताना नहीं भूले शिक्षाकर्मी*
संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों की सबसे खास बात यह है जिससे सरकार और अधिकारी भी प्रसन्न रहते हैं कि वह जो नहीं मिलता उसके लिए बड़ी शालीनता से अपनी बात रखते हैं और जो मिल जाता है उसके लिए कभी आभार व्यक्त करना नहीं भूलते यही वजह है कि वेतन के लिए लिए अपनी बात रखते हुए भी शिक्षाकर्मियों ने संविलियन की सौगात के लिए धन्यवाद देना नहीं भूला और अधिकांश ट्वीट में शिक्षाकर्मियों ने लिखा है कि जो सौगात आपने संविलियन के रूप में हमें दिया है उसके लिए हम जीवन भर आपके आभारी रहेंगे यही वजह है कि संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों की बात समस्त कर्मचारियों के बीच में से सरकार द्वारा सबसे प्रमुखता से सुनी गई और उनकी मांग पर मुहर लगाई गई । 

दीपावली से पहले वेतन भुगतान के लिए जारी है प्रयास – विवेक दुबे
इस पूरी मुहिम की अगुवाई करने वाले संविलियन अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे का कहना है कि
” लगातार कई ब्लॉक से यह जानकारी निकलकर सामने आ रही थी कि हमारे शिक्षाकर्मी साथियों को वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है इसे लेकर हमने उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है और सरकार तक भी अपनी बात पहुंचा दी है, रही बात धन्यवाद अदा करने की तो हम दिल से सरकार और राज्य कार्यालय के उच्च अधिकारियों के आभारी हैं जिन के सहयोग से निरंतर हमारी समस्याओं का निराकरण हुआ है हम संख्या बल में कम थे बावजूद इसके हमारी बात को प्रमुखता से सुना गया और उसका निराकरण भी किया गया। इसके लिए धन्यवाद कहना हमारी जिम्मेदारी है और हम दिल से उच्च अधिकारियों और सरकार के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं ।