राजनांदगांव: समाज को संक्रमण से मुक्त रखने कोरोना वारियर्स की भूमिका अहम : भानुशाली


राजनांदगांव 23 अगस्त । युवक कांग्रेस के छग प्रभारी संतोष कोलकुण्डा, छत्तीसगढ़ प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोकोपाढ़ी के निर्देशानुसार जितेन्द्र मुदलियार के मार्गदर्शन में प्रदेश युवक कांग्रेस के सचिव सुनील आहुजा एवं युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के जन्मदिन पर पुलिस अधीक्षक सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारियों का मेमोन्टो सम्मान किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष चेतन भानुशाली ने कहा कि कोरोना का प्रकोप जिस प्रकार से बढ़ा और भयावह के साथ-साथ पूरी अर्थव्यवस्था को रोजी-रोजगार को ठप्प करते हुए जनता की जान तक पहुंच गई थी, लेकिन हमारे मजबूत पुलिस विभाग के अधिकारी, डॉक्टरर्स सहित कोरोना वारियर्स की दिन-रात के कठोर परिश्रम से इसे रोकने में सफल हुए है। वहीं सामुदायिक संक्रमण से भी काफी हद तक बचे हुए है, ऐसे व्यक्तित्वों का सम्मान करना हम सब के लिए गौरव की बात है।