राजनांदगांव। कहते हैं, सफलता वह पैमाना है जो दूसरे लोग तय करते हैं पर संतुष्टि का पैमाना स्वयं तय करना पड़ता है। नई ऊर्जा, जोश, जुनून व जज्बे के साथ उपरोक्त कथन को तुमड़ीबोड की शिक्षिका कुमकुम झा, लता वैष्णव व बड़गांव चारभाठा की रीता गुप्ता ने सच कर दिखाया है। तीनों शिक्षिकाओं ने डोंगरगांव शिक्षा खंड क्षेत्र में सर्वाधिक ऑनलाइन क्लास लेने का न सिर्फ रिकार्ड बनाया बल्कि सीजी वेब साइट में अपने स्वयं का वीडियो भी अपलोड किया है जिसका फायदा बहुसंख्यक विद्यार्थी उठा पाएंगे।
पढ़ई तुंहर दुआर के नोडल अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी संकट के इस दौर में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना पढ़ई तुंहर दुआर के नाम से जारी है। महामारी काल मे चहुंओर विपरीत परिस्थितियां निर्मित हुई है। शासनादेश तहत सावधानी व सतर्कता के चलते शिक्षक व विद्यार्थी स्कूल नही जा पा रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में पढई तुंहर दुआर योजना तहत वेब माध्यम से दूर बैठकर आभाषी कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।
विकासखंड डोंगरगांव क्षेत्र के स्कूलों में इस योजना के शुरुआती समय से ही विभिन्न सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से कक्षाएं संचालित हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को पूरी तरह तैयार करने में अब भी समय लग रहा है पर ऑनलाइन क्लास का संचालन बखूबी किया जा रहा है। अब तक विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाओं के द्वारा अंचल में तकरीबन 2000 से अधिक ऑनलाइन कक्षाएं ली जा चुकी हैं जिनमें से सर्वाधिक कक्षाएं लेने वालों में शासकीय हायर सेकंडरी तुमड़ीबोड की शिक्षिका लता वैष्णव, कुमकुम झा व बड़गांव चारभाठा की रीता गुप्ता के नाम शुमार हैं। जिनमे से लता व कुमकुम ने तो सीजी वेबसाइट पर अपना स्वयं का वीडियो भी अपलोड किया है।
अधिकतर व निरंतर क्लास लेने वालों में हाई स्कूल हरदी टेका के शीला साहू, रामेश्वरी पटेल व श्रीमती चिन्तु देवांगन के नाम भी शामिल हैं। शिक्षक, शिक्षिकाओं ने शासन की मंशानुरूप ऑनलाइन पढ़ाई का एक सकारात्मक वातावरण तैयार किया है जिससे विद्यार्थी, पालक व शिक्षक संतुष्ट हैं व उत्साह के साथ अपनी सक्रिय सहभागिता निभा रहे हैं।
डीएमसी भूपेश साहू, बीईओ रोहित लाल पात्रे, पढ़ई तुंहर दुआर के नोडल अधिकारी राजेश शर्मा, बीआरसी अरविंद रत्नाकर, बीटीआई के प्राचार्य रामअवतार साहू, एबीओ सुश्री रश्मि ठाकुर, क्षितिज सोरी, जयंत साहू ने पढ़ई तुंहर दुआर से जुड़े तमाम शिक्षक, शिक्षिकाओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और बेहतर करने की अपेक्षा की है।