राजनांदगांव: सीताकसा मे खुज्जी विधायक ने सांस्कृतिक कला मंच का किया लोकार्पण…


राजनांदगांव।विधानसभा खुज्जी क्षेत्र के ग्राम सीताक़सा (उमरवाही) विकास खंड छुरिया में नव निर्मित सास्कृतिक कलामंच का लोकार्पण कार्यक्रम में माननीय लोकप्रिय विधायक श्री भोलाराम साहू जी ने पहुंच कर,ग्राम में विराजित शीतला माता की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख, शान्ति, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना किए ।

Advertisements

समस्त ग्रामवासियों के द्वारा गर्म जोशी से गाजे बाजे के साथ माननीय विधायक जी का फूल हार मालाओं से स्वागत सत्कार व सम्मान किया गया। इसके लिए समस्त ग्रामवासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। श्री साहू जी ने अपने उदबोधन के दौरान जनता के मांग के अनुरूप लाखों रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की।

इस शुभ अवसर पर मनोज सिन्हा पूर्व सदस्य, अन्य पिछड़ा आयोग, राजू सिन्हा, कार्यकारिणी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया, प्रताप धावड़े सरपंच तुर्रेगढ़,श्रीमती राजकुमारी सिन्हा पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत छुरिया, बिंझवार मंडावी ग्राम पटेल, श्रीमती ज्योति कोठारी सरपंच, तुलसी राम साहू, श्रीमती किरण रामटेके, भादू राम, अशोक, भुनेश्वर कोठारी, सुंदर साहू, ग्यानिक राम, घना राम, कमलेश गंधर्व, तुलसी मण्डावी, आत्मा राम, झरोख साहू,एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।