राजनांदगांव : सीधे ग्राहकों को दुकान खोलकर सामान देने पर होगी कार्रवाई….

राजनांदगांव अंबागढ़ चौकी नगर के गुप्ता चौक पर किराना फल एवं सब्जी व्यापारियों को बीच तिराहा में सूचना देकर 20 अप्रैल को आमंत्रित किया गया । लॉकडाउन एवं गाइडलाइन का पालन करने के लिए समझाएं दिया गया । साथ ही यह निर्देश दिया है अगर शटर खोलकर सीधे ग्राहकों को सम्मान देते हैं तो चलाने कार्रवाई एवं दुकान सील कर दी जाएगी ।व्यापारियों ने भी अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया व्यापारियों द्वारा बाहर से आने वाले सामान को खाली कराने के लिए 12:00 बजे के बाद 2 घंटे का समय मांगा गया । अधिकारियों द्वारा फिलहाल इस समस्या का समाधान का हल नहीं निकाला गया है ।

Advertisements


समझाइश देने के लिए पुलिस विभाग से एसडीओपी राजस्व विभाग से तहसीलदार नगर पंचायत से नगर पंचायत अधिकारी उपस्थित थे ।समझाने का असर बुधवार 21 अप्रैल को दिखाई दिया लॉकडाउन से पहले बुधवार सप्ताहिक बाजार का दिन होता था इस दिन नगर में वीर का होना संभव था लेकिन अधिकारियों के दबाव से अधिकारियों द्वारा गाइडलाइन का पालन किया गया दुकानों के दरवाजे बंद रहे होम डिलीवरी पर ध्यान दिया गया बड़े दुकानों द्वारा चिल्हर ग्राहकों को वापस कर दिया गया सब्जी एवं फल दुकानदार ठेले में लेकर बिक्री करते दिखाई दिए ।