राजनांदगांव: सुंदरा क्षेत्र में बुधवार की शाम एक बुजुर्ग को बस की ठोकर लगने के बाद गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम…

राजनांदगांव- जिले के सुंदरा क्षेत्र में बुधवार की शाम एक बुजुर्ग को बस की ठोकर लगने के बाद गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया। इस हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुआ है।

Advertisements

बुधवार की शाम रायपुर से नागपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बस ने सुंदरा के मुख्य चौक पर सुंदरा निवासी लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग सुखीराम को सड़क पार करते समय ठोकर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ की और घटनास्थल पर ही चक्का जाम कर दिया। लगभग आधे घंटे तक चक्का जाम की स्थिति रही, जिससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने यहां स्टॉपर रखने और ब्रेकर बनाने की मांग की । सड़क हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया तब जाकर चक्का जाम समाप्त हुआ।

सहयोगी पत्रकार- हफीज खान, राजनांदगांव।