राजनांदगांव: सुकुलदैहान को धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति दिलाने पर ग्रामीणों में हर्ष, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व सांसद संतोष पांडे को दी बधाई व शुभकामनाएं…

राजनांदगांव- विधायक आदर्श गोद ग्राम के ग्राम पंचायत में सुकुलदैहान धान को खरीदी केंद्र की स्वीकृति दिलाने पर ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व सांसद संतोष पांडे को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
जिला पंचायत सभापति अशोक देवांगन मामा ने बताया कि लंबे समय से यहां के तथा आसपास के ग्रामवासियों को धान बेचने में काफी परेशानी और दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

Advertisements

किसानों की समस्याओं को देखते हुए श्री देवांगन ने इस पर लगातार पत्राचार कर आखिरकार सुकुलदैहान को धान खरीदी केंद्र के लिए स्वीकृती दिलाने में सफलता अर्जित की है । उन्होंने कहा कि सुकुलदैहान को धान खरीदी की स्वीकृति मिलने पर इन गांवों को जैसे की बम्हनी, लिटिया, गातापार, धंनगांव, हरदी टेका व कन्हारड़बरी के किसान लाभान्वित होंगे और यहां के किसानों को धान खरीदी बिक्री करने में आसानी होगी सुकुलदैहान धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति दिलाने पर पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से सुकुलदैहान के सरपंच श्रीमती राजकुमारी देवांगन, उपसरपंच थानु राम देवांगन सहित समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत सुकुलदैहान एवं क्षेत्र के समस्त किसान गण के अलावा लाभान्वित गांव के किसान है ।