राजनांदगांव से लेकर रायपुर बेचता था,कारोबारी के घर पर छापा, तीन लाख का गुटखा जब्त

मोवा कृष्णा नगर में पुलिस ने एक कारोबारी के घर पर छापा मारकर 3 लाख का गुटखा जब्त किया है। कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि कारोबारी रोबिन गुरुबक्षाणी का गुटखा कारोबार है। वह घर से ही गुटखा बेच रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापा मारा। घर की तलाशी ली गई तो 30 बोरी से ज्यादा का गुटखा मिला है। आरोपी तीन गुना दाम पर गुटखा बेच रहा था। गुटखा के साथ जर्दा का कारोबार भी कर रहा था। उसने राजनांदगांव से गुटखा लाने की बात कही है।

Advertisements