राजनांदगांव- दिनांक 14.08.2021 को प्रार्थी द्वारा थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 रोज पहले कलकत्ता, हुगली से सोना, चांदी की कारीगिर मेरे यहा घर में आकर काम कर रहा था।
पहले भी सोना, चांदी देने से माल बनाकर देता रहा जिसके विश्वास बढ गया था कि दिनांक 13.08.2021 को रात्रि में प्रार्थी द्वारा आधार कार्ड की मांग करने पर प्रातः 04.00 बजे 80 ग्राम सोना को चोरी कर भाग गया जिसकी सूचना थाना बसंतपुर को प्रार्थी के द्वारा देने पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
अपराधो को संवेदनशीलता से लेते पुलिस अधीक्षक श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय डी० श्रवण राजनांदगांव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय लोकेश देवागंन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर आशिर्वाद रहटगावकर के नेतृत्व में टीम गठित कर उप निरीक्षक भोला सिंह सउनि० इब्राहिम खान, आर० ० 722 विभाष एवं सउनि० द्वारिका प्रसाद लाउने प्र0आर0 777 अनित शुक्ला, आर० मनीष वर्मा के द्वारा चोरी के आरोपी को गिरप्तार किया गया।
माल 80 ग्राम सोना आरोपी के कब्जे से बरामद कर दिनांक 03.09.2021 को रिमांड पर जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया। आरोपी को गिरप्तार करने एवं माल बरामद करने में सभी अधिकारी एव कर्मचारी का सराहनीय सहयोग रहा। राजनांदगांव पुलिस द्वारा लगातार बेहतर कार्यवाही करने का प्रयास जारी रहेंगी।