भारतीय खेल प्रधिकरण बी टीम को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की ए टीम ने 24-2 से हराया
बसन्तपुर ने 1-0 गोल से जीता मैच
खेलो इंडिया बिलासपुर ब ने 9-0 गोल से जीत हासिल की
खेलो इंडिया राजनांदगांव ने हॉकी दुर्ग को 11-1 गोल से पराजित किया
बेस्ट दर्शक बने शिक्षक नगर के जमुना लाल कोचरे-60 वर्षो से देख रहे हॉकी मैच
महिला वर्ग का फाइनल आज-फाइनल की दोनों टीमें राजनांदगाँव की
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ हॉकी और जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में रुद्रारक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित की जा रही छत्तीसगढ़ हॉकी लीग प्रतियोगिता में प्रतियोगिता के चौथे दिन 5 मैच खेले गए। पहला मैच मिनी बालक वर्ग में बसन्तपुर विरुद्ध चिखली के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीमो के बीच रोमाचक मैच देखने को मिला दोनों ही टीमें लगातार गोल करने के प्रयास करते रहे किन्तु मैच के हाफटाइम तक गोल करने में दोनों ही टीम असमर्थ थे मैच के मध्यंतर के बाद बसन्तपुर के टीम ने अपने फारवर्ड लाइन को मजबूत कर्तव्य हुए मैच के 37वे मिनट में देवेंद्र ने गोल किया और इस मैच को 1-0 गोल से पराजित करते हुए जीत हासिल की
आज का दूसरा मैच (बालिका वर्ग) मे स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया आ विरुद्ध स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ब के मध्य खेला गया जिसमे स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया आ ने एक आसान जीत हासिल करते हुए इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाली टीम बन गई है उन्होंने यह मैच 24-2 गोल से पराजित किया स्पोर्ट्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया आ के ओर से अंजलि एक्का और स्यामली राय ने 5-5 गोल, दूबी रावत और अंजलि पटेल ने 4-4 गोल, नेहा कुमारी ने 2 गोल आराधना ने 3 गोल, नैना सोनकर ने 1 गोल कर एक आसान सी जीत दर्ज की।
आज का तीसरा मैच खेलो इंडिया बिलासपुर ब विरुद्ध खालसा क्लब कोलक्कत के मध्य खेला गया जिसमें खेलो इंडिया बिलासपुर ब ने 9-0 गोल से एक आसान जीत हासिल की इस एकतरफा मुकाबले में बिलासपुर ब की ओर से टीम के कप्तान मनीष वट्टी ने 4 गोल सत्यम पोयम और भेद चौरे ने 2-2 गोल और संजय वट्टी ने 1 गोल कर एक आसान जीत हासिल की।
आज का चौथा मैच हॉकी दुर्ग विरुद्ध खेलो इंडिया राजनांदगांव के मध्य खेला गया खेलो इंडिया राजनांदगांव ने सुरुवती समय से आक्रामक खेल का प्रदर्शन करती रही जिसके एवज में आदर्श सिंह ने 7 गोल,विवेक,गुलशन,अभिषेक,और यजत कौशिक ने 1-1 गोल किया वंही हॉकी दुर्ग की ओर से एक मात्र गोल अरशद अहमद ने किया।
चौथे दिन का अंतिम और पांचवा मैच डी एच ए राजनांदगाँव विरुद्ध स्पोर्ट्स हॉकी अकादमी रायपुर के मध्य खेला गया जिसमे डी एच ए राजनांदगाँव की टीम ने स्पोर्ट्स अकादमी रायपुर की टीम को 6-2 से पराजित किया। डी एच ए राजनांदगाँव की ओर से मधु सिदार ने तीन गोल तथा गीतू मरकाम, दामिनी एवं अंजलि महतो ने एक-एक गोल किया वही स्पोर्ट्स अकादमी रायपुर के तरफ से रश्मि एवं अनीता ने एक-एक गोल किया।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड खालसा क्लब कलकत्ता के आदित्य मेरावी,हॉकी दुर्ग के अरशद अहमद एवं स्पोर्ट्स अकादमी रायपुर के गोलकीपर श्रेया देवांगन को प्रदान किया गया।
हॉकी नर्सरी राजनांदगाँव के खेल प्रेमी जनता के सम्मान मे प्रदान किया जा रहा है एस ई सी एल बेस्ट दर्शक अवार्ड
रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग मे हॉकी नर्सरी के खेल प्रेमी जनता के सम्मान मे प्रत्येक दिन एस ई सी एल बेस्ट दर्शक का अवार्ड भी प्रदान किया जा रहा है जिसके तहत टूर्नामेंट के तीसरे दिन यह अवार्ड शिक्षक नगर के रहवासी जमुना लाल कोचरे को प्रदान किया गया। जमुना लाल कोचरे यह अवार्ड पाकर विगत 60 वर्षो से राजनांदगाँव मे हॉकी मैच देखने की बात कही और महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट को जल्द आयोजित करने की आशा व्यक्त की।
मैच पूर्व खिलड़ियों से परिचय प्राप्त करने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप मे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नरेंद्र गाँधी,छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी,शिवनारायण धकेता सचिव जिला हॉकी संघ,कुतबुद्दीन सोलंकी, वरिष्ठ खिलाड़ी अब्दुल कादिर कुरैशी,पूर्व सुनील साहू, सुरेश डेकाटे, जिला ओलिंपिक संघ राजनांदगाँव के अध्यक्ष अतुल चोपडा, जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष विक्की शुक्ला, दुर्ग हॉकी के अध्यक्ष अंसार अहमद, डी एस ओ बालोद अशोक मेहरा, भारती प्रेस के संचालक कांत अग्रवाल, जैन आर टी ओ एंड इन्सुरेंस के संचालक समाज सेवी एवं बजरंग दल के सदस्य अरुण गुप्ता, सुनील सेन,
राहुल बलदेव मिश्रा,अंकित खंडेलवाल, रवि सिंह राजपूत, बोधन शुक्ला, प्रिंस प्रशांत, विक्की शर्मा,योगराज सेन,हिमांशु सेन, मुकेश कौशिक, अंशुल कलर एवं शुभांशु नाविक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल थे। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी प्रकाश शर्मा, अजय झा नीलम चंद जैन, भूषण साव,गुणवंत पटेल, अशोक नागवंशी, प्रिंस भाटिया, भागवत यादव, योगेश द्विवेदी, राजेश निर्मलकर, शकील, दिलीप रावत अहमद, किशोर धीवर, अभिनव मिश्रा, पीयूष वर्मा, हारुन खान, दीपेश चौबे एवं आशीष सिंह उपस्थित रहे।
आज के मैच
पहला मैच 12.30 बजे मिलचाल विरुद्ध मोतीपुर (मिनी बालक वर्ग)
दूसरा मैच 1:30 बजे हॉकी बेमेतरा विरुद्ध खेलो इंडिया बिलासपुर आ (बालक वर्ग)
तीसरा मैच 2:30 बजे स्पोर्ट्स हॉकी अकादमी विरुद्ध डीएचए राजनांदगांव (बालक वर्ग)
चौथा व फाइनल फाइनल मैच 3.30 बजे (बालिका वर्ग)
महिला वर्ग का फाइनल मैच – स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ए विरुद्ध डीएचए राजनांदगाँव