राजनांदगांव 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा प्रातः 7ः30 बजे नगर निगम केन्द्रीय कार्यालय टाऊनहाल में ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक विशेष रूप से उपस्थित थे।महापौर द्वारा निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति गौरव स्थल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
टाऊन हाल में आयोजित समारोह में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों सर्वश्री सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, गणेश पवार, श्रीमती सुनीता अशोक फडनवीस, षर्षद सर्वश्री शिव वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, सिद्धार्थ डांेगरे, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, श्रीमती पिंकी साहू, राजेश जैन रानू, गप्पू सोनकर, श्रीमती मधु बैद, शरद पटेल, नामांकित पार्षद सर्वश्री ऐजाजुर रहमान, मामराज अग्रवाल, नारायण यादव, झम्मन देवांगन, के.एल. बरैया, श्रीमती अनिता बक्सेरिया, पूर्व महापौर श्री अजीत जैन,पूर्व पार्षद अवधेश प्रजापति की उपस्थिति में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
तत्पश्चात उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्रगान एवं राज्य गान के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। साथ ही महापौर द्वारा निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में गौरव स्थल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इसके पश्चात आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक द्वारा जल संयंत्र गृह मोहारा में ध्वजा रोहण किय गया।
नगर निगम के टाउन हाल सभागृह में आयेाजित समारोह में महापौर श्रीमती देशमुख ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनांए देते हुए कहा कि आज के दिन हमार देश आजाद हुआ था, इसके लिये हमने सुभष चंद जी बोस, भगत सिंह, बिसमिल्ला खान, महात्मा गांधी के अलावा अनेको वीरो को खोया है। आजादी हमे लम्बे समय की गुुलामी के बाद मिली है। इस आजादी का सम्मान रखना हम सबका कर्तव्य है, इसको हमारी पीढी को बताना है। क्योकि आने वाली पीढी इन सबसे अभी भी पीछे है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वे अपने परिवार को आजादी के बारे में बताये तभी उनमें देश के प्रति सम्मान की भावना आयेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा नागरिकों एवं किसानों के लिये अनके जनकल्याण कारी योजना लागू किये है। जिनमें प्रमुख रूप से किसान न्याय योजना, गो धन न्याय योजना आदि है। हम सबका कर्तव्य है कि इन योजनाओं को जन जन तक पहुॅचाये, ताकि लोगों को उसका लाभ मिल सके। उन्होेने कहा कि शासन आदेशानुसार निगम के 11 शिक्षकों एवं 18 कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ दिया गया है। इसी प्रकार शासन के मंशानुरूप अधिकारियों व कर्मचारियों को अन्य लाभ भी दिया जायेगा।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता ने कहा कि आज आजादी का पर्व हमे वीर शहीदों की त्याग एवं बलिदान की याद दिलाता है। वीरों ने प्राणांे की आहुती देकर आजादी दिलाई, जिसके कारण आज हम स्वतंत्र एंव अच्छा जीवन जी रहे हैै। एकता और अखण्डता को बनाये रखने के लिये हमे आतंकवाद का विरोध करना हैै, ताकि इस आजादी की सार्थकता होगी।
निगम आयुक्त श्री कौशिक ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि जिन देश के वीरो ने अंग्रेजो से लडकर हमे आजादी दिलाई है। देश के प्रथम प्रधानमंत्री माननीय जवाहर लाल नेहरू जी ने आज ही के दिन स्वतंत्र भारत में पहला ध्वजा रोहण किये। हमे अपने संस्कार के साथ देश की व्यवस्था में संभावनाओं को देखते हुये मिल जुल कर कार्य करना है। कार्यक्रम का संचालन कार्यपालन अभियंता श्री दीपक जोशी ने एवं आभार उपायुक्त श्री सुदेश सिंह ने किया । इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
This website uses cookies.