राजनांदगांव- जिले मे स्वास्थ विभाग 21 नवम्बर से पुरुष नसब़दी पखवाडा मनाया जा रहा है इस अवसर पर परिवार नियोजन के लिए पुरुषो को जागरुक किया जायेगा ।जिले मे महिलाओ की तुलना मे पुरुषो का परिवार नियोजन मे औसत कम है ।
परिवार नियोजन के प्रति पुरुषो की भागीदारी बढाने के और पुरुषो को नसबंदी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राजनांदगांव जिले मे स्वास्थ विभाग 21 नवंबर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया है ।परिवार नियोजन मे माहिलाओ की तुलना मे पुरुषो की भागीदारी बहुत कम है ।जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी मिथलेश चौधरी ने बताया कि पुरुष परिवार नियोजन पखावडा के दौरान कार्यक्रम दो चरणो मे चलेगे ।पहले चरण मे जागरुकता आभियान चलायेगी । परिवार नियोजन के पहले चरण में पुरुषों की भागीदारी दो परिवार सुखी परिवार के स्लोगन के साथ स्वास्थ्य और खुशहाली के नारे के साथ बेनर पोस्टर और दम्पति से सम्पर्क कर पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित किया जायेगा इसके बाद दुरबिन पध्दति से नसबंदी करने और परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराने आदि के कार्य किए जाएंगे।
जिला स्वास्थ एव चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि महिलाओं की तुलना में पुरुष नसबंदी कम होती है, जबकि पुरुषों को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नसबंदी करवानी चाहिए। शासन की ओर से पुरुष नसबंदी पर जिले में प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। इसके अलावा कोई भी अगर पुरुष को नसबंदी के लिए प्रेरित करता है, उसे भी प्रोत्साहन राशि दी जाती है ।