राजनांदगांव: स्वास्थ विभाग 21 नवम्बर से पुरुष नसब़दी पखवाडा मनाया जायेगा, परिवार नियोजन के लिए पुरुषो को जागरुक किया जायेगा…

राजनांदगांव- जिले मे  स्वास्थ विभाग 21 नवम्बर से पुरुष नसब़दी पखवाडा मनाया जा रहा है इस अवसर पर परिवार नियोजन के लिए पुरुषो को जागरुक किया जायेगा ।जिले मे महिलाओ की तुलना मे पुरुषो का परिवार नियोजन मे औसत कम है ।

Advertisements

परिवार नियोजन के प्रति पुरुषो की भागीदारी बढाने के और पुरुषो को नसबंदी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राजनांदगांव जिले मे स्वास्थ विभाग 21 नवंबर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया है ।परिवार नियोजन मे माहिलाओ की तुलना मे पुरुषो की भागीदारी  बहुत कम है ।जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी मिथलेश चौधरी ने बताया कि पुरुष परिवार नियोजन पखावडा के दौरान कार्यक्रम दो चरणो मे चलेगे ।पहले चरण मे  जागरुकता आभियान चलायेगी । परिवार नियोजन के पहले चरण में पुरुषों की भागीदारी दो परिवार सुखी परिवार के स्लोगन के साथ  स्वास्थ्य और खुशहाली के नारे के साथ बेनर पोस्टर और दम्पति से सम्पर्क कर पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित किया जायेगा इसके बाद दुरबिन पध्दति से नसबंदी करने और परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराने आदि के कार्य किए जाएंगे। 

जिला स्वास्थ एव चिकित्सा अधिकारी  डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि महिलाओं की तुलना में पुरुष नसबंदी कम होती है, जबकि पुरुषों को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नसबंदी करवानी चाहिए। शासन की ओर से पुरुष नसबंदी पर जिले में प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। इसके अलावा कोई भी अगर पुरुष को नसबंदी के लिए प्रेरित करता है, उसे भी  प्रोत्साहन राशि दी जाती है ।