राजनांदगांव 11 अगस्त 2020। छुईखदान ब्लॉक की पढ़ाई तंूहर दुआर दल की प्रभारी श्रीमती शिवांगी पशीने द्वारा जानकारी दी गई कि छुईखदान ब्लाक के सभी शिक्षक साथी पढ़ाई तूंहर दुआर ऑनलाइन क्लास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इसमें उन्हें काफी सफलता भी प्राप्त हुई हैं। छुईखदान विकासखंड में ऑनलाइन क्लास सफल हो रहा है और यहॉ के सभी शिक्षक ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं।
राज्य सरकार द्वारा आई नई योजना पढ़ाई तूहर मोहल्ला में भी अब सभी शिक्षक जुट गए हैं। गांव के सरपंच, एसएमसी से चर्चाएं कर मीटिंग लेकर पढ़ाई तुंहर मोहल्ला के लिए स्थान सुनिश्चित किया गया है एवं समय सारणी निर्धारित कर शिक्षकों द्वारा कक्षाएं संचालित की जा रही है। जिसका बेहतर परिणाम सामने आने लगा है।
सभी शिक्षक स्कूलों में समय पर पहुॅचकर कार्य कर रहे हैं साथ ही पढ़ाई तूंहर मोहल्ला में भी पूर्ण सहयोग दे रहे हैं एवं ऑनलाइन क्लास निरंतर ले रहे हैं। शिक्षक टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग करके बच्चों को प्रोजेक्टर और लैपटॉप के माध्यम से विषय वस्तु को सरलतम रूप से प्रस्तुत कर समझा रहे हैं ।
बच्चों की मूलभूत ज्ञान पर एवं मनोरंजनात्म रूप से शिक्षण पद्धति पर विशेष जोर देते हुए बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। शिक्षिका श्रीमती शिवांगी पशीने ने बताया कि पढ़ाई तूंहर मोहल्ला के संचालन को देखने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एचडी कोसरे, विकासखंड नोडल अधिकारी श्री गिरेंद्र सुधाकर, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री सुजीत चौहान, संकुल समन्वयक श्री दयाल बंजारे एवं सभी संकुल समन्वयक पढ़ाई तूंहर मोहल्ला में उपस्थित होकर कक्षाओं की जानकारी लेते हुए इनमें आ रही कठिनाइयों का समाधान करते हैं।
उनके द्वारा बालक उच्च माध्यमिक शाला छुईखदान शासकीय प्राथमिक शाला श्यामपुर, शासकीय प्राथमिक शाला गोपालपुर आदि स्कूलों का निरीक्षण किया गया है एवं निरंतर प्रगति की जानकारी ले रहे हैं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एचडी कोसरे ने कहा कि सभी शिक्षकों के कार्य सराहनीय एवं प्रेरणादायक है। शिक्षकों द्वारा सभी योजनाओं को सफल बनाने के लिए निरंतर तत्परता पूर्वक कार्य किया जा रहा है।