राजनांदगांव : ठेलकाडीह तेज गति से भागती हाईवे ने बाइक सवारों को ठोकर मारी जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक गंभीर को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घुमका क्षेत्र के ग्राम धौराभाठा निवासी शिव नेताम 30 वर्ष हननु कौमार्य 40 वर्ष एवं अरुण वर्मा डोगरगढ़ की तरफ से लौट रहे थे। वे डोगरगढ़ रोड के पास ग्राम सिरसाही ही पहुंचे ही थे ।तभी यह हादसा हुआ ।
घटना में बाइक चालक शिव नेताम दूर जा गिरा। हननु कौमार्य को भी काफी चोटें आई थी । जिसमें मौके पर उसकी मौत हो गई ।वर्मा को गंभीर चोट आई। जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है ।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह लगभग 8:00 बजे हुए इस घटना में हाईवे चालक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में लेने के बाद सड़क किनारे ठेले को ठोकर मारते बिजली खंभे को तोड़ शौचालय में जा घुसा।
गनीमत है कि उस वक्त वहां पर कोई नहीं था ।शौचालय बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है ।उक्त घटना को देख लोग सीध उठे थे। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। पुलिस इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
*मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अटल जयंती के अवसर पर* *विधानसभा अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति…
*- ममता बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत राशि कर रही जमा* राजनांदगांव…
राजनांदगांव 23 दिसम्बर 2024। शासन की महतारी वंदन योजना आर्थिक दृष्टि से मजबूत बना रही…
*- राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर जिले…
*- बुजुर्ग जयंती निषाद अपने दवाई एवं ईलाज के लिए कर रही प्राप्त राशि का…
*महतारी वंदन योजना से महिलाओं के योगदान एवं उनकी भागीदारी को पहचान व सम्मान देने…
This website uses cookies.