राजनांदगांव 15 जून 2020। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेणु प्रकाश के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा अंबागढ़ विकासखंड के ग्राम जादूटोला सेक्टर बांधा बाजार परियोजना में 14 जून को हो रहे बाल विवाह को रूकवाया गया। सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती बिल्किस खान और सहयोगी श्रीमती दुर्गा पांडे, श्री बाबूकृष्ण कुमार वार्चो, श्री अमित मेश्राम, श्री तिलक सिन्हा ने बाल विवाह को रुकवाया। सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा लड़की के माता-पिता को समझाईश दी गई और उनके परिजनों ने बाल विवाह रोकने के लिए लिखित रूप में समहति दी।
Advertisements
