
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है 11-23 फरवरी तक वोटिंग है इन सब के बीच 14 फरवरी से सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है इसके साथ ही एक मार्च से सीजी बोर्ड की भी परीक्षाएं हैं ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर बड़ा असर पड़ सकता है वहीं शिक्षक चुनाव में व्यस्त रहेंगे जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव 11 फरवरी को होंगे 15 फरवरी को नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के नतीजे आ जाएंगे। इस बार नगरीय निकाय के चुनाव ईवीएम से ही होंगे। निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की भी घोषणा कर दी है यह चुनाव तीन चरण में होंगे इसमें 17, 20 और 23 फरवरी को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा।
शिक्षकों का कहना है कि अर्धवार्षिक परीक्षा मॉक टेस्ट के बाद प्री बोर्ड परीक्षा के बीच प्रैक्टिकल की परीक्षाएं चल रही है इसी बीच चुनाव भी होना है इससे निश्चित तौर पर पढ़ाई पर असर पड़ेगा शिक्षक लगातार मुस्तादी से अपने दोहरी जिम्मेदारियां का निर्वहन कर रहे हैं पर उनका भी काम करने की एक सीमाएं हैं। इस प्रकार का कार्यक्रम तय करने से पहले सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए था।
चुनाव के दौरान ज्यादातर स्कूलों को मतदान केंद्र बना दिया जाता है इस वजह से कक्षाएं बंद हो जाती है या सिर्फ नाम मात्र के लिए चलती है चुनाव की तैयारी में स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर भी पूरी तरह इस्तेमाल होता है जिससे स्टूडेंट को पढ़ाई के लिए शांत माहौल नहीं मिलता इसका विरोध भी किया जा रहा है शिक्षक संघों का कहना है कि चुनाव और परीक्षाओं का टकराना निश्चित है।