राजनांदगांव: 10 माह से फरार आरोपी को अंम्बागढ़ चौकी पुलिस ने गिर0 करने में सफलता हासिल की,नाबालिक से दुष्कर्म कर लगातार था फरार…

राजनांदगांव- नाबालिग से बलात्कार के मामले में अंबागढ़ चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। नाबालिग से बलात्कार के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। शिकायत दर्ज किए जाने के बाद से पुलिस नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी की पतासाजी कर रही थी।

Advertisements

प्रार्थी के द्वारा दिनांक 15.01.2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी नाबालिक लडकी उम्र 14 साल 07 माह को अज्ञात आरोपी के द्वारा बहला फूसलाकर भगा ले जाने की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कराया था। रिपोर्ट पर थाना अं0चौकी में अप0 00 06/2020 धारा 363 भादवि कायम कर अपहृत बालिका विवचेना दौरान दिनांक 09.05.2020 को बरामद कर उनके परिजन को सुपुर्द किया गया था। आरोपी घटना दिनांक से ही लगातार फरार था। लगभग 10 माह तक पुलिस उसे ढूंढती रही ।

मामला नाबालिका बालिका से संबंधित संवेदनशील प्रकरण होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक डी,श्रवण, अति0पु0अधी0 जय प्रकाश बढई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम कामडे के निर्देशन में थाना अं0चौकी से विशेष टीम गठित की गई थी। जो बालिका के कथन के आधार पर आरोपी पवन कुमार कोरेटी उम्र 24 साल निवासी चांवरगांव थाना अं0चौकी के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भगा ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर घटना कारित किया।

मामले में धारा 366,376,506 भादवि 5(ठ),6 पॉक्सो एक्ट के तहत धारा जोडी गई तथा आरोपी का लगातार उसके सकुनत तथा संभावित स्थान में पता तलाश किया जा रहा था। जो आज दिनांक 10.11.2020 को अपने गांव चांवरगांव आने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड कर गिर० किया गया। मामला अजमानतीय होने से ज्यु० रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जेल दाखिल किया गया है।