राजनांदगांव- 200 के मोबाइल रिचार्ज के मामले में दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। बीते गुरुवार को डोंगरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए इस हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है।
दिनांक 30.07.2020 को ग्राम कोहका नाला पुल के पास हुयी हत्या को सुलझाते हुए डोंगरगांव पुलिस ने एक आरोपी सहित 01 विधि से सघर्सरत बालक को गिरप्तार किया है ।
दिनांक 30/07/2020 प्रार्थी एवलाल मेश्राम पिता स्व0 उमेंद राम मेश्राम उम्र 53 साल निवासी कोहका थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते दिन गुरूवार को लगभग 15.30 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसके मझला भाई प्रेमलाल मेश्राम कि हत्या कर शव को कोहका नाला पुल के नीचे फेक दिया है।
घटना स्थल पर म़़ृतक का TVS मोटर सायकल पुलिया के रेलिंग में खड़ा है मोटर सायकल के पास ही उसका चश्मा तथा एक अज्ञात व्यक्ति का चप्पल एवं बीयर बोतल का कॉच का छोटा-छोटा तुकड़ा पड़ा हुआ है कि रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 133/20 धारा 302 भादवि0 का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी के0पी0 मरकाम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोरखनाथ बघेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री घनश्याम कामड़े अं0चौकी से दिशानिर्देशन प्राप्त कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये सायबर टीम तथा थाना डोंगरगांव कि पुलिस टीम रवाना किया गया । घटना स्थल पर मिले साक्ष्य व गोपनीय सुत्रो से मिली जानकारी के आधार पर कि संदेही मुकेश वैष्णव तथा विधी से संघर्सरत बालक को मौके पर देखा गया हैा ।
पतासाजी दौरान मौके पर मिला साक्ष्य एंव टॉवर लोकेश से पता चला की आरोपी मुकेश वैष्णव अपने साथी विधि से सर्घसरत बालक के साथ होकर मृतक प्रेम लाल मेश्राम से वाद-विवाद करते हुए प्रेमलाल मेश्राम की घटना स्थल पर पत्थर से वार कर हत्या कर फरार हो गया है । आरोपी पुलिस से छिपतेछिपाते दिगर राज्य भागने के फिराक मे थे, जिन्हे टॉवर लोकेशन व गुप्त सुत्रो से पतासाजी कर आरोपी मुकेश वैष्णव पिता ओमकार वैष्णव उम्र 26 साल निवासी कोहका थाना डोंगरगांव ,केा विधि से संधर्सरत बालक के साथ कुरूद जिला दुर्ग में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया ।
आरोपीयो से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुये बातया की 200/- रूपये की रिचार्ज की बात को लेकर तीनो मे विवाद हुआ था। वाद-विवाद के दौरान मृतक द्वारा मारपीट करने पर दोनो ने एक राय होकर प्रेमलाल मेश्राम के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दिया तथा शव केा पुल के नीचे फेक दिये तथा वहां से मोटर सायकल से भाग गये थे आरोपी तथा विधि संघर्सरत बालक से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल तथा हत्या मे प्रयुक्त पत्थर को जप्त किया गया है ।
आरोपी द्वय केा गिरफ्तार किया गया हैं जिन्हे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जा रहा है। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान निरीक्षक के0पी0 मरकाम, सायबर सेल के प्र0आर0 बसंतराव , आर0 प्रवीण मेश्राम , आर0 मनीष मानिकपुरी, आर0 राकेश धुव थाना से सउनि0 मेघनाथ सिन्हा , सउनि0 गोवर्धन देशमुख , प्र0आर0 मोहन चंदेल , जय सोनवानी, आर0 योगेश साहू , आर0 राणा प्रसन्ना , आर0 जामेन्द्र वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।