
राजनांदगांव 26 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक 31 मार्च 2025 तक अपना पंजीयन व नवीनीकरण च्वााईस सेंटर, जनपद पंचायत के मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केन्द्र, श्रमेव जयते मोबाईल एप के माध्यम से करा सकते है तथा जिले में संचालित चावडी, शिविर व भोजन वितरण केन्द्रों में हितग्राही आवश्यक दस्तोवजों सहित पंजीयन व नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
Advertisements
ऐसे निर्माण श्रमिक जिन्होंने अपना पंजीयन व नवीनीकरण नहीं कराया है, जिनकी वैधता समाप्त हुए 1 वर्ष या उससे अधिक का समय हो चुका है, हितग्राही द्वारा पंजीयन नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है, ऐसे निर्माण श्रमिक निर्धारित तिथि तक अपना नवीनीकरण करा सकते है।