
कॉन्फ्रेंस कॉलेज राजनांदगांव के शिक्षा विभाग के b.Ed अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विदाई दी गई l
राजनांदगांव प्राचार्य की अध्यक्षता में विदाई समारोह में डायरेक्टर संजय अग्रवाल, विभागअध्यक्ष प्रीति इंदौर कर प्रो. विजय मानिकपुरी, श्रीमती मंजू लता साहू, धनेश्वरी साहू ,श्री राधे लाल देवांगन सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक की भी उपस्थिति रही l समारोह में प्रो.विजय मानिकपुरी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा भविष्य में आपको शिक्षकीय कार्य एक शिक्षक के रूप में करने है उसके लिए ऊर्जावान एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक के रूप में अपनी पहचान बनाना l
कार्य के प्रति निष्ठावान होना lसबसे महत्वपूर्ण बात होगी, आप सभी का भविष्य उज्जवल हो जिससे अच्छे नागरिकों एवं समाज का निर्माण कर पाएl
Advertisements


विभागअध्यक्ष प्रीति इंदौरकर ने कहा कि सामाजिक रुप से व्यवस्थापन का कार्य शिक्षक की जिम्मेदारी होती हैl
डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के परीक्षा के बाद जीवन की असली परीक्षा शुरू होती है और एक शिक्षक के रूप में वह बहुत जिम्मेदारी वाला होता हैl क्योंकि आपको एक साथ कई भूमिकाएं अदा करनी होगी प्रबंधन, ईमानदारी एवं सर्वांगीण विकास करने की आदत बनाना जरूरी है l
प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि अब समाज में आपकी नैतिक जिम्मेदारी होगी कि एक सभ्य समाज के निर्माण में अपनी भूमिका को महाविद्यालय की शिक्षा और समाज में शैक्षिक जागरूकता लाने पर विशेष सहायता करेगी, जिससे आप देश के भविष्य का निर्माण छात्रों के रूप में कर सके इसलिए कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करिए l
b.Ed सेकंड सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस समारोह को राधे लाल देवांगन, मंजू लता साहू ,धनेश्वरी साहू ,गौतम रामटेके ने भी शुभकामनाएं दी l

आयोजन को सफल बनाने में ज्योति, लालती, खिलेंद्र, प्रिया, विभा,लोकेश, हेमंत, मनीष ,खुशाल ,बरखा ,पायल वाडेकर, लोकेश्वर बारले ,श्यामू, देवेश , टिकेश्वर ,मनीषा ,सीमा, ज्योति जिज्ञासा, पायल, सीमा, नागेश पटेल, त्रिवेणी ,रेणुका चक्रधारी ,हेमारानी, अगस्त्य ,कविता सहित द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का रहा l
समारोह को यादगार बनाने के लिए छात्रों ने प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ और तिलक लगाकर सबका स्वागत और अभिनंदन किया l
समारोह को यादगार बनाने के लिए छात्रों ने प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ और तिलक लगाकर सबका स्वागत और अभिनंदन किया l