राजनांदगांव: CMHO डॉ. मिथलेश चौधरी ने नगरवारियों से की अपील, जानिए क्या कहा….

Rajnandgaon
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने नगरवारियों से अपील की कि मच्छर उत्पत्ति के कारणों को नष्ट करने के लिए वर्तमान में ही उपाय किये जाने पर कारकों को नष्ट किया जा सकता है। अभी सभी के घरों में कूलर चल रहे होंगे। प्रति सप्ताह कूलर को अच्छी तरह धो लें तथा कूलर के खस वाली शीट को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखाना है। क्योंकि डेंगू के मच्छर एडीस के अंडे कूलर की खस की शीट में चिपके रहते हंै और नमी मिलते ही जीवित हो जाते हैं। कूलर तथा खस शीट को धोकर कड़ी धूप में सूखाना अत्यंत आवश्यक होगा।
घर के आंगन एवं छतों में रखे टूटे-फूटे मटके, टायर ट्यूब, प्लास्टिक की बाटल, डब्बों को अभी से नष्ट कर दें। आंगन एवं छत की खुली पानी की टंकियों को अभी से ढंक कर रखना प्रारंभ कर दें। फ्रीज के पानी जमा होने वाले टेऊ  के पानी को प्रति सप्ताह बदलते रहें।  मंदिर में रखे कलश के पानी को प्रति सप्ताह बदलना चाहिए। हमेशा मच्छरदानी लगाकर सोने की आदत डालें। इस प्रकार हम छोटी-छोटी सावधारियों से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बच सकते हैं।

Advertisements