राजनादगांव। जनसार्थक सामाजिक संस्था के टीम द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आधारित नुक्कड़ नाटक ग्राम काकेतरा में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमति हेमा देशमुख मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
महापौर हेमा देशमुख ने संबोधित करते हुए कहा कि जब बेटी जन्म ले, चाहे बेटा जन्म ले, प्रारंभ से ही संस्कार देना शुरू कर देना चाहिए व सही गलत का रास्ता दिखाना शुरू कर देना चाहिए, हर माँ पिता को बचपन से ही अपने बच्चों को अच्छे ओर बुरे का ज्ञान दे। बच्चों को पढाए लिखाए और अच्छा संस्कार दे।
तत्पश्यात संस्था द्वारा नाटक के माध्यम से समाज को एक संदेश देने की कोशिश की। जिसमेंं बताया कि आज हमारा समाज महिलाओं को लेकर क्या सोचता है तथा उसमें किस तरह के विचार हैं। आए दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व बलात्कार की घटनाएं हो रही है। क्या नारी को हमारा समाज उचित स्थान एवं सम्मान नहीं दे सकता? समाज को सोच बदलने की जरूरत है।
महापौर हेमा देशमुख एवं संस्था के सदस्यों ने दुष्कर्म पीडित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की साथ ही मामले को लेकर महापौर ने सी एस पी दूरभाष से चर्चा की पीडित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। वही महापौर श्रीमति देशमुख एवं संस्था द्वारा पीडित परीवारों को सहयोग दिया गया एवं उनकी शिक्षा के लिए जरूरी सामान संस्था द्वारा उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान राजनांदगांव ग्राम सरपंच गणेश साहू, एन एस यू आई जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा, विवेक बहादुर सिंह विधानसभा अध्यक्ष, ह्यूमन राईटर्स से प्रदेश सचिव हनीफ खान एवं जिला अध्यक्ष अनवर खान, मानव देशमुख संस्था अध्यक्ष कुंदन राजपूत, शैफाली तिवारी, दित्या टुर्राहटे, शिल्पा तिवारी, कामीनी राजपूत, दीपीका दवे, गौरव कौरसिया, प्रकाश सोनी, इदरिश हुसैन एवं ग्रामवासीगण उपस्थित रहे।