राजनादगांव- स्टेशन पारा वार्ड नंबर 11 में वार्डवासियों की पानी की समस्या को देखते हुए वार्ड पार्षद नजमा बेगम आसिफ अली के द्वारा स्टेशन पारा वार्ड में दो स्थानों में समर्सिबल पम्प लगाया गया । विगत कुछ वर्षों से वार्ड में पानी की समस्या वार्डवासियों महसूस कर रहे थे जो आज पूरी हो गई हैं वार्ड वासियों ने पानी की समस्या दूर करने पर वार्ड पार्षद नजमा बेगम आसिफ अली को धन्यवाद ज्ञापित किया । आज समर्सिबल पम्प के उद्घाटन के दौरान वार्ड के वरिष्ठ मैकूलाल यादव जी, पूर्व पार्षद मुरलीधर रगड़े जी, ललित नामदेव जी , राजू नामदेव जी , अखिलेश यादव जी, शत्रुघन नामदेव जी, नोमेद्र यादव,हिम्मत सहारे, देवेंद्र साहू,प्रवीण गुप्ता, शरद यादव, अमित यादव, दानी रगड़े,संजू नामदेव,अनिल ठाकुर, महेश ठाकुर,सागर यादव, संतराम यादव,श्रीमती ज्योति नामदेवे ,श्रीमती आशा यादव, श्रीमती गंगा यादव,दुर्गा रगड़े, गीता सहारे, चमेली यादव, सरिता यादव उपस्थित थे ।
राजनादगांव: स्टेशनपारा सरस्वती कला मंदिर के पास लगा समर्सिबल पम्प
Advertisements