राज्य कृषक कल्याण परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शर्मा पदभार ग्रहण किया…

रायपुर, 29 जुलाई 2020/राज्य कृषक कल्याण परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शर्मा ने आज यहां शंकर नगर स्थित कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे के निवास कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में अपना पदभार ग्रहण किया।

Advertisements

इस अवसर पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री चौबे ने कहा कि श्री सुरेंद्र शर्मा कृषक है। खेती-किसानी और किसानों की स्थिति की उन्हें अच्छी जानकारी है।

उनके मार्गदर्शन में कृषक कल्याण परिषद किसानों के हितों में संचालित शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों का लाभ बेहतर तरीके से पहुंचाने में सफल होगी। इस अवसर पर मछुआ कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री एम. आर. निषाद, छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला एव अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।